Monday, March 7, 2022

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः।
यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफलाः क्रियाः।

संस्कार,विचार और प्रयास से देश,समाज और परिवार को संवारने वाली सभी महिलाओं को #अंतराष्ट्रीय_महिला_दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं।नारी का सम्मान एवं सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है।
#InternationalWomensDay
#alokgaud

Saturday, February 5, 2022

खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गुगौली की टीम कबड्डी मे रही विजेता
फतेहपुर।मलवा विकास खंड के श्री सद्गुरु आश्रम दूधीकगार में शनिवार को नेहरू युवा केंद्र फतेहपुर के द्वारा विकास खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर युवाओं ने हिस्सेदारी लेकर प्रतिभाग किया। 

जिसमें 400 मीटर दौड़ में बलवीर सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं द्वितीय स्थान शुभम सिंह व तृतीय स्थान नीरज पाल रहे।इसी तरह कबड्डी में गुगौली की टीम विजेता व नूरपुर की टीम उपविजेता रही। वॉलीबॉल में नूरपुर की टीम विजई रही तथा पचखरा की टीम उपविजेता रही। कार्यक्रम कि अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य स्वयंवर सिंह ने किया।शिवकिशोर साहू,भूपेंद्र कुमार,सुशील कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Saturday, October 9, 2021

आस्था,भक्ति और समर्पण का झलक रहा है भाव


फतेहपुर।आस्था,भक्ति और समर्पण का भाव हर चेहरे में झलक रहा है। देवी पंडालों व मंदिरों में दर्शन-पूजन का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो जाता है।पंडालों में होने वाली सुबह व शाम की आरती का हिस्सा बनने के लिए भक्त बड़ी तादाद में पहुंचे। आरती के बाद शंख, घंटा, घड़ियाल के बीच जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।मंदिरों में धूप-हवन की खुशबू से फिजाएं महक रही हैं। शनिवार को मां के चंद्रघंटा व कूष्मांडा स्वरूप का श्रृंगार व दर्शन-पूजन किया गया।मलवा विकास खंड के साईं रोड चौड़गरा में मां दुर्गा का विशाल पंडाल सजाया गया है जिसमें नवयुवक शक्ति कमेटी द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त सुबह और शाम की आरती में सम्मिलित हो रहे हैं।शनिवार को युवा विकास समिति जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने पहुंचकर के आरती किया।उन्होंने कहा शक्ति और भक्ति के प्रतीक मां दुर्गे की सच्ची आराधना से मुरादे पूरी होती है। आचार्य पंडित रामू ने पूजन अर्चन कराया इसके साथ ही शाहजहांपुर गांव में अमौरी माता के सिद्ध पीठ मंदिर में पूजा अर्चना के लिए सुबह शाम भक्तों की कतारें लग रही हैं।रावतपुर के महमाया मंदिर में भी पूजा के लिए सुबह शाम श्रद्धालु भक्त बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।