Sunday, July 15, 2018

जर्जर केबिले दे रही मौत को दावत


चौडगरा/फतेहपुर। मलवॉ विकास खंड के जलाला गॉव मे चौडगरा उपकेन्द्र के शाहजहॉपुर फीडर से बिजली सप्लाई होती है जहॉ जर्जर केबिले मौत को दावत दे रही है कभी भी भयानक हादसा हो सकता है कनेक्शन धारक ग्रामीण सौ सौ मीटर दूर से केबिले डालकर तार खीचे है जो कई घरो के ऊपर से होकर गुजरी है।आये दिन स्पार्किग्स होने से हादसा होने का ख़तरा मंडराया करता है।ग्रामीणो ने इसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से किया है किन्तु कोई कार्यवाही नहीँ हुई।बारिश मे इन केबिले मे रोज़ स्पार्किग्स होने से चिंगारिया उठती है और जलकर केबिल नीचे भी गिरती है।इस समस्या से ग्रामीणो मे विद्युत विभाग के ख़िलाफ़ रोष व्याप्त है। युवा विकास समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल मे दर्ज कराया है। उन्होने कहा जर्जर केबिलो का दंश पूरा गॉव झेल रहा है आये दिन केबिलो मे स्पार्किग होने से चिंगारिया उठती है। ग्रामीण रामचन्द्र सैनी पिन्टू द्वारिका प्रसाद ओम सिंह दिनेश गुप्ता सचेन्द्र सिंह रामप्रसाद ओपी आदि ने बताया गॉव मे पोल भी हम लोगो ने चंदा कर लगवाया था, गॉव दीनदयाल विद्युतीकरण योजना मे शामिल हुआ ऐसी जानकारी मिली थी आस भी जगी थी कि अब गॉव कि बिजली व्यावस्था सही होगी लेकिन आज तक गॉव मे न ही खंभे लगे और न ही तार खिचे जिससे गॉव किनारे दूर से केबिले डालकर बिजली जलाते है।समस्या से त्रस्त  ग्रामीणो मे विजली विभाग के ख़िलाफ़ आक्रोश है।

"विद्युतीकरण का काम ट्रान्शमीशन विभाग का है और अभी बजट न होने से विद्युतीकरण नहीँ हुआ। समस्या संज्ञान मे है।"
         वैभव आनन्द
एसडीओ चौडगरा उपकेन्द्र
विद्युत वितरण खंड द्वितीय
  नई सोच समाचार। आलोक गौड

No comments:

Post a Comment