Thursday, January 10, 2019

युवा विकास समिति ने मनाया स्थापना दिवस

सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी

●विरोधाभास छोड सृजनात्मक सोच से आगे बढ़ो-जिलाधिकारी

●गुणात्मक परिवर्तन के कारण समिति के कार्यो की होती है प्रशंशा-एडीएम

आलोक गौड-फतेहपुर
फतेहपुर।युवा की भागीदारी के बिना कोई भी समाज अधूरा है।एक समाज को प्रगतिशील और गतिशील बनाने के लिए युवा लोगों को इसका एक अनिवार्य हिस्सा बनना चाहिए।क्योंकि युवा बड़े पैमाने पर हमारे समुदाय, समाज और देश का चेहरा हैं।उक्त विचार युवा विकास समिति के तीन साल पूरे होने पर शहर के पटेल नगर मे आयोजित वर्षगांठ पर जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कही।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया।उन्होने कहा किसी भी रास्ट्र के विकास का अधार युवा होते है।विरोधाभास की भावना से हट सृजनात्मक सोच से आगे बढो जब तक जिले मे हम है तब तक तो आपका प्रशासन साथ देगा ही। उन्होने कहा युवा लोग समाज में परिवर्तन के दूत हैं और हमारी सरकार या सिस्टम को अपनी भूमिका प्रभावी रूप से निर्वहन करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।लेकिन हमारे युवाओं को भी निर्वहन करने के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिली हैं।उनके लिए अतीत से सबक लेना, वर्तमान में सतर्क रहना और बेहतर भविष्य देखने की आशा के साथ जीना ज़रूरी है।उन्होने कहा समिति के कर्यो को मीडिया के माध्यम से देखता हू और यही कह सकता हू की समिति के कामो की प्रशंसा इसलिए होती है क्युकी आप लोगो ने अपने आप मे गुणात्मक परिवर्तन किया है जिसके कारण सब सोचने को मजबूर हो जाते है।मुख्यअतिथि का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया।अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता ने कहा भविस्य अच्छा बनाने के प्रति जागरुक रहोगे तो आगे मौज करोगे,और यही नही की सरकारी नौकरी मे ही अच्छा धन कमा लोगे स्वयंसेवी समूह बनाकर रोजगार के आयाम खुल गये।उन्होने कहा सकारात्मक सोच के द्वारा समाज उत्थान के लिए किया जा रहा कार्य उल्लेखनीय सराहनीय है।एआरएंम मख्खनलाल केशरवानी ने कहा आपका नेकी की दीवार बना गरीबो की मदद करना, रास्तो के गड्ढे भरना,बसे सही रास्ते से चले जिससे यात्रियो को सहुलियत हो हर एक काम जो आप लोगो ने तीन साल मे किया समाज के लिये प्रेरक है इसी दिशा मे प्रगती करो अवश्य समाज मे परिवर्तन आयेगा।

कार्यक्रम मे समाज के सरोकार में कार्य करने वाले पत्रकारों व वरिष्ठ समाजसेवीओं को सम्मानित किया गया जिसमे कुल 51लोग पुरस्कार पाकर चहक उठे।जिलाधिकारी  ने खुद पुरस्कार बाटे।युवा विकास समिति ने अपने वार्षिक कैलेंडर का भी विमोचन किय।संचालन रूपम मिश्रा ने किया आए हुए अतिथियों का संगठन के प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी व प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने आभार जताया।अध्यक्षता अमित तिवारी ने किया प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा,अमित गौर,विनय सिंह,राजीव मिश्रा,अखिलेश,दीपक मिश्रा,अजय मिश्रा,अनुराग मिश्रा,जागृती तिवारी, राजन तिवारी,शिवम सिंह,शिवम मिश्रा,सत्यम,जनार्दन सिंह,गुड्डू,अमन दीक्षित अमित गुप्ता,रोशन कुमार,मोनू,हरिओम बाजपेई,मोहित उपेन्द्र,दिनेश तिवारी,नमन,विनय तिवारी,धर्मेंद्र सिंह,सुनिधी,लवली आदि उपस्थित रहे।नई सोच समाचार

No comments:

Post a Comment