Saturday, April 25, 2020

कोरोना वारियर बनकर उभरे अमौली निवासी प्रकाशवीर आर्य

यूट्यूब विडियो से कोरोना जंग जीतने का दे रहे संदेश

अमौली फ्रेंड क्लब के यूट्यूब,फेसबुक मे पडा विडियो देख रहे लोग

क्षेत्र के लोगो का संदेश लाकडाऊन के नियमो का करे पालन

फतेहपुर(नई सोच समाचार26अप्रैल)।यू तो विभिन्न तरीके अपनाकर शाशन प्रशासन की ओर से लोगो को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा किंतु फिर भी ग्रामींण क्षेत्रो मे लाकडाऊन का असर कम दिख रहा है।जिले का अमौली क्षेत्र कानपुर की सीमा से जुडा है एकाएक अचानक वहा कोरोना संक्रमितो की संख्या मे वृद्धी होने से जिले के लोग दहशत मे आ गये ऐसे मे अमौली निवासी प्रकाशवीर आर्य कोरोना शोशल मीडिया वारियर बनकर उभरे है।उन्होने यूट्यूब चैनल अमौली फ्रेंडस क्लब व फेसबुक पेज से लोगो को जागरूक कर रहे है।क्षेत्र के बुद्धिजीवियों,सम्भांत्र व्यक्तियो के विडियो संदेश वह यूट्यूब मे डालकर कोरोना से बचने के उपायो के साथ लाकडाऊन के नियमो का पालन करने की अपील कर रहे।यूट्यूब मे पडे इस विडियो को सैकडो लोगो द्वारा रोज देखा जा रहा है और अपने रिश्तेदारो परिचितो को शेयर किया जा रहा जिससे लोग लाकडाऊन के नियमो व कोरोना से बचने की तरीके जान सके।

यूट्यूबर प्रकाशवीर आर्य कहते है ग्रामीण समाज में कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने और संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए वीडियो बनाकर अपलोड करने का फैसला किया।इसमे क्षेत्र के शिक्षक,बैंक कर्मचारी,पत्रकार,समाजसेवी शामिल है।विडियो को रोज सैकडो की सख्या मे देखा व शेयर किया जा रहा है।
       प्रकाशवीर आर्य

युवा विकास समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड प्रकाशवीर आर्य को कोरोना वॉरियर बताते हुए कहते हैं कि उन्होने साबित कर दिया है कि वे कितनी गंभीर हैं और घर पर रहकर भी समाज के लिए काम किया जा सकता है।अब जबकि पूरी दुनिया में बहुत लोग जान गंवा चुके हैं,ऐसे में इस संदेश को सभी को गंभीरता से लेने की जरूरत है।"
आलोक गौड़ 

अमौली निवासी प्रकाशवीर आर्य सोशल मीडिया में कोरोना वारियर(योद्धा)बन कर के उभरे हैं। यूट्यूब और फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड कर कोरोना वायरस से बचने के उपाय एवं लाकडाउन के नियमों के पालन करने की अपील का संदेश तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अमौली क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पत्रकार,समाजसेवी, बैंक कर्मचारी,शिक्षक आदि लाकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं।प्रकाशवीर आर्य यूट्यूब पर अमौली फ्रेंड क्लब नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं।उन्होंने कोरोना से लोगों को जागरूक करने के लिए और लाकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील करने का वीडियो बना करके यूट्यूब पर चलाया है जिसके बाद परिचितों और रिश्तेदारों को वीडियो लिंक भेजे जाने के बाद वीडियो संदेश देखने वालों की संख्या में निरंतर इजाफा होता जा रहा है और इसे खूब शेयर किया जा रहा है।प्रकाशवीर आर्य कहते हैं ग्रामीण समाज में कोरौन के प्रति जागरूकता फैलाने और संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए वीडियो बनाकर अपलोड किया था जिसके बाद अब लोग इसे काफी संख्या में देख रहे हैं।

No comments:

Post a Comment