Sunday, April 26, 2020

दाना पानी मुहिम को बढ़ाने आगे आये बच्चे

परिंदो को दाना पानी रख अपने दोस्तो को बता रहे बच्चे

दाना पानी रखने मे आगे आ रहे बच्चे पढाई के साथ यह भी जरुरी

आलोक गौड नई सोच
फतेहपुर26अप्रैल।कोरोना वायरस से जागरूकता के साथ अब बडो से सीख ले बच्चे भी जागरूक होकर परिंदो को बचाने के लिये दाना पानी रखने मे आगे आ गये है।स्कूलो मे लाकडाऊन के चलते अवकाश है।आनलाइन क्लासे चल रही है।समय निकालकर बच्चे फोन मे देखे दाना पानी मुहिम मे हिस्सा ले रहे है।युवा विकास समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड द्वारा की गई परिंदो के लिये दाना पानी रखने की अपील का असर जोर पकड रहा है।अभिभावको के बाद अब बच्चो ने इस मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है।रविवार को दाना पानी रखकर बच्चो ने अपने पास-पडोस वालो एवं अपने दोस्तो को भी ऐसा करने की अपील किया।जलाला के यश ठाकुर के पिता सेना मे कमाण्डो पद से सेवानिवृत हुये है उनके मोबाइल मे दाना पानी रखने की मुहिम को देख यश ने भी ऐसा किया और फोटो भेजी इसी तरह रौनक अवस्थी घोरहा,श्रेयांश द्विवेदी मलवा,वैस्णवी,दिव्याशू सैनी रेवाडी,प्रिया द्विवेदी मलवा,प्रियंक अग्नीहोत्री करचलपुर,लवकुश बहरौली,आचार्य राजन अवस्थी आदि ने भी परिंदो को दाना पानी रखकर परिंदो के लिये इस गर्मी मे कृत्रिम घोसला बनाने का संकल्प लिया है।

No comments:

Post a Comment