Tuesday, January 8, 2019

समिति द्वारा लगे नेत्र जाच शिविर मे 35मरीजो का हुआ परिक्षण

     
आलोक गौड
फतेहपुर।मलवा विकास खण्ड के तेंदुली गाव के रामशाला मन्दिर मे युवा विकास समिति द्वारा निशुल्क नेत्र जाच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारंभ समिति के संगठन प्रमुख सन्जय दत्त दिवेदी ने किया।जवाहर रोहतगी नेत्र चिकित्सालय कानपुर के सानिध्य मे लगे नेत्र शिविर मे डाक्टर सुधांशु सिंह रजावत ने कुल 35 मरीजो की आखो का परिक्षण किया।जिसमे कुल 20मरीज मोतियाबिंद से ग्रसित पाये गये।
चिकित्सकों ने लोगों को उपचार व बचाव की जानकारी भी दी।शिविर मे पहुचे मुख्य अतिथि सँगठन प्रमुख संजय दत्त दिवेदी ने कहा समिति द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर लगाकर नेत्र पीडितो को शरीर के अमूल्य अंग आखो की देखभाल के प्रति जागरुक किया जा रहा है।अभी तक जनपद के कोने कोने मे एक आई कैम्प लगाकर कुल एक हजार का लक्ष्य पूरा किया जा रहा।आगामी दिनो मे गाव गाव तक कैम्प लगाकर निशुल्क स्वस्थ्य जाच शिविर व मधुमेह तथा दात रोगो के शिविर भी लगाये जाएंगे जिसमे गरीब,निर्धन लोग अपने बच्चो को लाकर शिविर का लाभ उठाये।शिविर के आयोजक ब्लाक अध्यक्ष मलवा अखिलेश विस्वकर्मा ने कहा कि गरीबों की सेवा करना पुनीत कार्य है।गरीब पैसे के अभाव में अपना इलाज नहीं करा पाता है।इस तरह के शिविर के आयोजन से हर गरीब व्यक्ति बिना पैसे के इलाज करा लेता है।गरीब मरीजों के आंखों का सही रूप से इलाज हो सके, इसके लिए यह शिविर लगाया गया है।आगे भी इस तरह के शिविरों का आयोजन कराया जाएगा।जफर अतीक,उपेन्दर सिंह मौजूद रहे।आलोक गौड-नई सोच समाचार

No comments:

Post a Comment