Thursday, April 23, 2020

परिंदो को बचाने के अभियान को हवा दे रहें प्रकृति प्रेमी

लोग दाना पानी रखने को बना रहे दिनचर्या
आलोक गौड़, नई सोच समाचार।
फतेहपुर। कोरोना वायरस के कारण लाकडाऊन किया गया है जिससे लोग अपने घरो मे है ऐसे गोवंश पशुओ के लिये प्रशासन द्वारा गौशालाओ मे चारा पानी की व्यवस्था चल रही है इसके साथ ही पक्षियो के लिये इधर उधर पानी की तलाश मे भटकना पडता है।युवा विकास समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड लगातार लोगो से अपील कर परिंदो के प्रति उदारता दिखाते हुये दाना पानी रखने की अपील कर रहे है और लोग यह बात मानकर आगे भी आ रहे है।अपील के पाचवे दिन भी कई लोगो ने ऐसा करते अपनी फोटो भेजकर दाना पानी रखने को अपनी दिनचर्या मे शामिल कर रहे है।
श्रेय शुक्ला मुराईनटोला, प्रकाशवीर आर्य अमौली, आराध्या यादव, वीरेंद्र सिंह मलवा, सुमित मिश्र आदिल पहनी, रोहित पाण्डेय सौरा, अनुराग तिवारी मुसाफा आदि ने आज फोटो भेजकर दाना पानी रख परिंदो की तपिश भरी गर्मी मे प्यास बुझाने का प्रयास आरम्भ किया है।

No comments:

Post a Comment