Friday, April 24, 2020

चिड़िया रानी, यहां घर-घर में है दाना-पानी, चुग लो दाना पी लो पानी, फ‍िर सुनाओ मधुर कहानी...

परिंदो के लिये शीतल छाया मे दाना पानी रख रहे लोग
आलोक गौड़, नई सोच समाचार।
फतेहपुर 24 अप्रैल। लाकडाऊन मे सभी लोग घरो रहकर कुछ न कुछ कर रहे है ऐसे मे युवा विकास समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड द्वारा सभी से परिंदो के लिये दाना पानी रखने की अपील की जा रही है और इसका खासा असर भी दिखाई देने लगा है।बच्चे बड़े सभी परिंदों को बचाने के लिए खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं और दाना पानी रखकर के इस गर्मी में परिंदों को राहत पहुंचा रहे हैं।मुसाफ के शुभम अवस्थी कहते है की फेसबुक मे कई लोगो को ऐसा करते देखा था तो वह भी रोज दाना पानी रखने लगे।दरियापुर के मो.सईद अनवर कहते है अवाम को चाहिए की अपनी फिक्र के साथ परिंदो का भी ख्याल रखे उन्होने रोज दाना पानी रखने को अपना रूटीन बना लिया है।नीता गुप्ता(उपाध्यक्ष रोटी घर)अवंती बाई शाखा आवास विकास निवासी है कहती है शीतल छाया मे मिट्टी के कटोरे मे परिंदो को दाना पानी रखना उनके लिये सौभाग्य की बात है इससे उन्हे आत्मसुकून मिलता है।शिवम गुप्ता चौडगरा कहते है लाकडाउन मे घर मे है पढाइ के साथ छत मे रोज परिंदो को दाना पानी रख रहे है।नितिन मिश्रा बिन्दकी के है उन्होने अपने मित्रो से भी दाना पानी रखने को कहा है।इसी तरह कुलदीप साहू पैगम्बरपुर बिन्दकी के है अन्न्ना घूम रहे जानवरो को रोज पानी पिला रहे है।

No comments:

Post a Comment