Wednesday, May 20, 2020

भूखे को अन्न,प्यासे को पानी पिलाएं आओ इंसानियत धर्म निभाए....



युवा समाजसेवी के नेत्रत्व मे हजारो प्रवासियो को मिली मदद
बाबा कुआ स्टेट हाइवे मे लगाया गया भोजन वितरित करने का स्टाल 

    आलोक गौड 
(नई सोच समाचार)
बकेवर-फतेहपुर20मई।भूखे को अन्न,प्यासे को पानी पिलाएं।तप रहा हो धूप में जो कोई तो शीतलता बरसाएं।बेघर के सिर की छत और बेसहारा का सहारा बन जाएं।बेजुबानों का दर्द भी समझें। अपने अंदर छिपे मसीहा को जगाएं । इंसानियत का धर्म निभाएं।कोरोना वायरस से जंग की इस विकट घड़ी में मिल-जुलकर चलो जिंदगी बचाएं... इन पंक्तियो को चरितार्थ कर दिखाया है देवमई ब्लाक के पधारा गाव के युवाओ ने।बुद्धवार को चौडगरा-घाटमपुर मार्ग मे बाबा कुआ के समीप हाइवे मे सुबह सात बजे दर्जनो युवाओ की टोली ने स्टाल सजा हजारो प्रवासियो को भोजन वितरित किया।घरो मे कोरोना वायरस के कारण लोग बंद है ऐसे मे इन युवाओ ने सुबह तीन बजे से भोजन पकाया और लंच पैकेट बनाये और उतर पडे सड़क मे प्रवासियो को मदद देने के लिये।इंसानियत का धर्म निभाने वाले युवाओ ने जरूरतमंददो को संकट के समय राहत दी है पूडी,सब्जी,बूदी,पानी के पाउच बाटकर मुम्बई,महारास्ट्र से बिहार,झारखण्ड,सोनभद्र के लिये जा रहे प्रवासियो को राहत दी।सुबह सात बजे से शाम पाच बजे तक युवाओ का राहत पहुचाने का क्रम जारी रहा।युवा समाजसेवी संगम सिंह तोमर के नेत्रत्व मे दर्जनो युवाओ ने इसकी व्यवस्था संभाली।संगम तोमर ने बताया इसके लिये खुद परिजनो ने सहयोग किया है।मुख्य रूप से संगम सिंह तोमर,कल्यान सिंह,विकास सिंह,मूरत सिंह,अंकित पाण्डेय,मोहन सिंह,धनजंय सिंह,बलवान सिंह,अभिमान सिंह,धर्मवीर सिंह,सूरज,गोपाल,कपिल,अंकित,अरुण,मोहित,अखिलेश,इंद्रपाल यादव,रामू सिंह,रिंकू सिंह,संजय सिंह,राहुल अवस्थी,सुभांशु अवस्थी आदि रहे।इसी तरह देवमई ब्लाक के हरदासपुर हाइवे के पास सुधीर सिंह व मलवा ब्लाक के शाहजहापुर मे प्रेमशंकर एड़वोकेट के नेत्रत्व मे भोजन बाट राहत देने का कार्य जारी रहा।

No comments:

Post a Comment