Thursday, June 18, 2020

समस्या:चौडगरा कस्बे की एटीएम बनी खाली डब्बा

नई सोच समाचार 
फतेहपुर:डगरा कस्बे मे तीन बैंकों के एटीएम हैं जो लाकडाउन की इस अवधि मे ग्राहको को संतुष्ट नही सके।अब अनलाकडाउन मे काफी दिन से एटीएम बंद चल रहे हैं। इस कारण किसानों, छात्रों, व्यापारियों सहित अन्य उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके अलावा बैंकों की शाखाओं से भी लोगों को पर्याप्त पैसा नहीं मिल पा रहा है जिसे लेकर उनमें रोष व्याप्त है।
चौडगरा कस्बे मे तीन बैंक है जिसमे क्रमश:स्टेट बैन्क आफ इंडिया,बैंक आफ बड़ौदा,बैन्क आफ इंडिया इन्ही तीनो बैंको के एटीएम बूथ भी कस्बे मे स्थापित है जो हर समय खाली रहते है तो कभी तकनीकी समस्या बनी रहती है।
कस्बा सहित क्षेत्रवासियो को पैसा निकालने मे बैंको मे चक्कर लगाना पडता है।कस्बे की तीनो एटीएम एक एक कर हमेशा खराब बनी रहती है।कस्बा के दुकानोदारो मे इस बात को लेकर रोष भी है।बैंको मे लाइन लगाने से बचने के लिये एटीएम बूथ मे जाकर लोग कार्ड से कैश निकाल लेते है लेकिन अब यह सुविधा चौडगरा कस्बे मे नाकाफी साबित हो रही है।कस्बे के एटीएम बूथ खाली डब्बा बन के रह गये है।

No comments:

Post a Comment