Monday, February 8, 2021

जयकारो के साथ निकली कलश यात्रा कथा शुरु

फतेहपुर।देवमई विकास खण्ड के अकबराबाद गाव मे सोमवार को विधिवत पूजन के साथ श्रीमदभागवतकथा शुरु हुई।कलश यात्रा मे गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु भक्तो ने झूमते गाते हुये जयकारे लगाये।कथावाचक पंडित आचार्य संतोष शास्त्री ने पहले दिन भागवत कथा के महात्म्य की चर्चा की ।उन्होने कहा जो विकारो को त्याग कर कथा श्रवण करता उसके जीवन मे दुखो का आगमन नही होता है।सुख दुख जीवन का क्रम है।सच्चे भक्तो को भक्ति की शक्ती पर भरोसा करना चाहिये।परिस्थतियो से घबराना नही चाहिये।प्रभु अपने भक्त की पुकार अवश्य सुनते है।कथा के बाद आरती व प्रसाद वितरित किया गया।रात्रि मे रासलीला का आयोजन किया गया है।प्रमुख रूप से युवा सेवक सुधीर सिंह,गोकुल पाल,महावीर पाल जगदीशपाल,रामप्रताप पाल,मुन्शी पाल,प्रभाकर पाल,रवी पाल,राजू पाल,छोटे पाल आदि ने व्यवस्था संभाली।दूसरी ओर मलवा विकास खंड के कोरसम गांव में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।कथा के पहले दिन वेदी पूजन के साथ गांव की कुलदेवी मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई।इसके पश्चात कथा व्यास पंडित यदुनाथ अवस्थी ने श्रीमद्भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गोकर्ण की कथा सुनाई।प्रमुख रूप से आयोजक कल्लू सिंह गौतम,पप्पू सिंह,दिनेश,आचार्य संजय त्रिपाठी,दुर्गेश मिश्रा,कृष्ण दत्त शुक्ला,कल्लू द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment