Tuesday, June 15, 2021

खेल से होता है शारीरिक व मानसिक विकास

आलोक गौड़
(नई सोच समाचार)
फतेहपुर।देवमई विकास खंड के रतनपुर पधारा गांव में जय मां काली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य रंजीत सिंह पटेल ने  फीता काट,पहली गेंद खेलकर के क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।उद्घाटन मैच में उन्होंने कहा कि खेलों से युवाओं में प्रतिभा का उद्भव होता है एवं प्रतिस्पर्धा में सम्मिलित होने से मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है।उन्होंने सभी युवाओं को बधाई देते हुए कहा खेल जीवन का हिस्सा होना चाहिए जिससे तन मन तंदुरुस्त बना रहता है।मंगलवार को टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच  रतनपुर और पधारा के बीच खेला गया।12-12 ओवर मे मैच खेला गया।12 ओवर मे 5 विकेट से उद्घाटन मैच को पधारा टीम ने जीत लिया।12 ओवर में 93 रन व 8 ओवर लेकर के पधारा ने विजय हासिल किया जिसमें अनंत मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए। जिन्होंने 40 रन बनाएं एवं तीन विकेट लिए।इस मौके पर साक्षी कनौजिया, जिपंस उदयशंकर वर्मा,रामबरन,देवेन्द्र सूरज आशीष आदि रहे।

No comments:

Post a Comment