Sunday, June 20, 2021

बेटी के विवाह मे युवा विकास समिति बनी सहयोगी

सामाजिक सरोकार का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करती युवा विकास समिति 

किया जुटाई राशि से निर्धन परिवार कि मदद 

बेटी के विवाह मे भाई बन खड़े हुये समिति के पदाधिकारी

(आलोक गौड़)
फतेहपुर20जून2021।यू तो ग्रामीण क्षेत्र मे आज भी पारम्परिक रूप से बेटियो के विवाह मे भले कोई न पहुचे अपितु व्यवहार स्वरूप सहयोग जरुर पहुचा दिया जाता है ऐसे ही सामाजिक सरोकार के क्षेत्र मे कार्य करने वाली युवा विकास समिति समाजसेवी संगठन ने भी एक ऐसा उदाहरण पेश किया जिसका लोग भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे है।जिले के गणेशपुर मवई गाव मे निर्धन परिवार मे एक बेटी का विवाह होना है।समिति के बारे मे किसी ने इस परिवार को जानकारी दी।परिवार समिति के सम्पर्क मे आकर अपनी बात बताई।समिति ने समाज के सभ्रांत नागरिको व शोशल मीडिया से राशि जुटाकर मदद करने का संदेश जारी किया।देखते देखते डिजिटल जमाने का लाभ उठाते हुये लोगो ने मदद के लिये हाथ बढाये और कुल 63 लोगो ने  15650 रुपए की राशि एकत्रित कर दी।

समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने बताया बेटियो के विवाह के लिये समिति ने पहले भी ऐसे परिवार कि मदद किया है और विवाह भी कराये है।रविवार को एकत्रित राशि परिवार को सौप दिया गया है।अन्य मदद के लिये गृहउपयोगी वस्तुए आगामी 26जून को विवाह के दिन देंगे।

समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा,जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा,रूपम,आफताब आलम  ने रविवार को उस परिवार मे पहुँचकर हरसम्भव मदद का भरोसा दिया।अध्यक्ष ज्ञानेद्र मिश्र ने कहा ऐसे सभी परिवारो जो आर्थिक तंगी से परेशान है बेटियो के विवाह मे मदद करेगे।उन्होने कहा समाज के सम्पन्न तबके के लोगो को ऐसे परिवार कि जरुर मदद करनी चाहिये।

No comments:

Post a Comment