Tuesday, March 5, 2019

शिव तांडव नृत्य देख चित्त हुआ एकाग्र






रेवाडी मे हुआ जागरण,झूमे श्रद्धालू
शिव तांडव नृत्य देख चित्त हुआ एकाग्र
जागरण मे नृत्य करते कलाकार


(आलोक गौड/नई सोच)
 फतेहपुर।मलवा विकासखंड के रेवाडी बुजुर्ग गांव में मंगलवार की रात्रि जागरण का आयोजन किया गया।जिसमें कानपुर से आए कलाकारों ने विभिन्न झांकियां व भजन प्रस्तुत करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।गांव के बड़े शिवाला मंदिर में आयोजित रात्रि जागरण में शिव तांडव नृत्य,राधा कृष्ण लीला,कृष्ण सुदामा मिलन, छप्पन भोग,शिव बारात आदि मनोहारी झांकी प्रस्तुत किया गया। कृष्ण सुदामा का मिलन देख अश्रुपूरित नेत्रों से विह्ववल श्रोता भक्तजनों ने पुष्प वर्षा किया।वही शिव तांडव नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। शिव तांडव नृत्य देख कर के दर्शक एकाग्र चित्त हो गए।भोले है डमरू वाल.....आदि भजनो मे भक्त झूमते रहे।जागरण देखने को सैकड़ों की संख्या में भक्त पूरी रात बैठे रहे। जागरण समापन पर प्रसाद वितरित किया गया।इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष लोकसभा प्रभारी दिनेश बाजपेई ने किया।उन्होंने कहा भगवान शिव की सच्चे मन से आराधना करने से मनोवांछित फल प्राप्त होता है। वह बहुत ही दयालु है। ऐसे आयोजनों से आपसी समरसता बढ़ती है।लोगों को ऐसे कार्यक्रमों में सहायता करनी चाहिए।उन्होंने आयोजकों की प्रशंसा भी किया।भाजयुमो जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने पूजा किया।प्रमुख रूप से कार्यक्रम की व्यवस्था संभालने वालों में अजीत सैनी अंशुमान सिंह चौहान मयंक सिंह चौहान विनय शील अमित विकास दुलारी रितेश अवधेश पीयूष दीक्षित अरविंद अग्निहोत्री शिवाकान्त तिवारी प्रशांत पान्डेय वर्मा बबलू बाजपेई आदि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment